(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023 Auction: रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में फेल हुए मयंक अग्रवाल और मनीष पाण्डे, नीलामी पर पड़ सकता है असर
IPL 2023 Auction: रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कर्नाटक के लिए खेलते हुए मयंक और मनीष दोनों ही फेल हो गए और अब इसका असर नीलामी पर हो सकता है.
IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है. इस नीलामी में कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इनमें से 87 को आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है. मयंक अग्रवाल और मनीष पाण्डेय के रूप में दो सीनियर भारतीय बल्लेबाज भी नीलामी का हिस्सा बनने वाले हैं, लेकिन इससे पहले उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कर्नाटक के लिए खेलते हुए मयंक और मनीष दोनों ही फेल हो गए और अब इसका असर नीलामी पर हो सकता है.
सस्ते में आउट हुए दोनों बल्लेबाज
कर्नाटक की कप्तानी करते हुए मयंक ने पारी की शुरुआत बढ़िया तरीके से की थी और दो बाउंड्री लगाए थे. हालांकि, इसके बाद वह विकेटकीपर को कैच थमाते हुए वापस पवेलियन लौट गए थे. मयंक की तरह ही मनीष भी 10 रन की पारी के दौरान अच्छे तो दिखे, लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं कर सके. दोनों ही बल्लेबाजों का विकेट गुरुदेव पथानिया ने हासिल किया. मयंक पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन इस सीजन से पहले पंजाब ने उन्हें कप्तानी से हटाने के अलावा रिलीज भी कर दिया है. मनीष भी पिछले सीजन लखनऊ सुपर जॉयंट्स का हिस्सा थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण लखनऊ ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है.
132 विदेशी खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट