Harry Brook Reaction On IPL Auction Money: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न की नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई. विदेशी क्रिकेटरों में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी मालामाल हुए. ऑक्शन में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. अब इसपर ब्रूक का रिएक्शन सामने आया है. 


हैरी ब्रूक ने मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये में बिकने के बाद बताया कि उनकी मां और दादी खुशी से रोने लगी थीं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा, मैं नहीं जानता कैसे रिएक्ट करूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं दादी और मां के साथ नाश्ता कर रहा था. जब सनराइजर्स हैदराबाद ने मुझे खरीदा तो उनकी आंखो में आंसू आ गए थे. 






ब्रूक ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करते हुए धमाला मचाया है. हाल ही में टी20 विश्व कप में उन्होंने कमाल की बैटिंग की. इसके बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 468 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्हें टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. इस बार सनराइजर्स को उनसे बहुत उम्मीदे हैं. 


इन टीमें के लिए खेलते हैं ब्रूक


हैरी ब्रूक के पास टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं. इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में वह यॉर्कशायर के लिए लिए खेलते हैं. लेकिन इस साल अब वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी डेब्यू करेंगे.