IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल 2023 के लिए कोच्ची में 23 दिसंबर को ऑक्शन आयोजित होगा. इसको लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट किया है. फ्रेंचाईजी ने ऑक्शन की जानकारी दी है. फिलहाल टी20 विश्वकप 2022 खेला जा रहा है. इस में भारत समेत कई टीमों ने हिस्सा लिया. अब एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाना बाकी है.


23 दिसंबर को होगी आईपीएल 2023 की नीलामी
आईपीएल 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. वहीं इस ग्रैंड लीग की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह से हो सकती है. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस लीग में दुनिया के कई देशों के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं.


आईपीएल के इस नीलामी के लिए सभी फ्रेचाइजियों के पर्स को भी बढ़ाया जा सकता है. दरअसल सभी टीमों के कुल बजट को 90 करोड़ से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किया जा सकता है. आईपीएल के लिए इससे पहले फरवरी महीने में मेगा ऑक्शन की गई थी उस समय सभी टीमों ने मिलाकर कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा था.


धोनी का होगा आखिरी आईपीएल?
आईपीएल 2023 को काफी खास माना जा रहा है. दरअसल, इसकी वजह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. पर इस बार यही माना जा रहा है कि धोनी इस बार आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में मैदान पर उतरते हुए नजर आएंगे.


किस टीम के पास कितने पैसे-


पंजाब किंग्स: 3.45 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स: 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 1.55 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स: 95 लाख रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स: 45 लाख रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स: 2.95 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस: 15 लाख रुपये
मुंबई इंडियंस: 10 लाख रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद: 10 लाख रुपये
दिल्ली कैपिटल्स: 10 लाख रुपये






यह भी पढ़ें:


PAK vs NZ: खराब शुरुआत के बाद विलियमसन और मिचेल ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी, पाकिस्तान को दिया 153 रन का लक्ष्य


T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले Shaheen Afridi ने तिरंगे पर भारतीय फैन को दिया ऑटोग्राफ, फोटो वायरल