IPL 2023 Auction: एमएस धोनी को रिप्लेस करेंगे बेन स्टोक्स? मिस्टर आईपीएल ने किया बड़ा दावा
CSK Captain: मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने बड़ा दावा किया है. रैना का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंप सकती है.
Ben Stokes CSK Captain: कोच्चि में आईपीएल 2023 की नीलामी जारी है. इस सीज़न की नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने बड़ा दावा किया है. रैना का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंप सकती है.
नीलामी के दौरान एक्सपर्ट के रूप में बैठे सुरेश रैना ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने भविष्य को देखते हुए बेन स्टोक्स को खरीदने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि चेन्नई स्टोक्स को कप्तानी सौंप सकती है.
आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी में खेलेंगे स्टोक्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल में यह अब तक की सबसे बड़ी धनराशि है. इससे पहले साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक समय वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
आईपीएल 2023 की नीलामी में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने निशांत संधू को 60 लाख रुपये, शेख रशीद को 20 लाख रुपये, अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रुपये और बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. फ्रेंचाइजी के पास अब सिर्फ 2.90 करोड़ रुपये बचे हैं.
सैम कर्रन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स पर पैसों की बारिश
इसके अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक 13.25 करोड़ रूपए में बिके. हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. बताते चलें कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.