Nathan Ellis Bhangra: पंजाब के जश्न में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जमकर किया 'भांगड़ा', वीडियो वायरल
IPL 2023: लेथन एलिस ने पंजाब को इस आईपीएल की लगातार दूसरी जीत दिलाकर ड्रेसिंग रूम में जमकर भांगड़ा किया. आइए हम आपको इस मजेदार डांस का वीडियो दिखाते हैं.
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स को राजस्थान के खिलाफ रोमांजक जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज लेथन एलिस को सिर्फ शानदार गेंदबाजी ही नहीं बल्कि भांगड़ा करना भी आता है. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद पंजाब ने इस सीजन में अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के पंजाब के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने इस मैच को जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर नाच-गाना किया. इस दौरान कैमरों का फोकस सबसे ज्यादा लेथन एलिस पर था, क्योंकि उन्होंने 4 विकेट लेकर पंजाब को एक बेहतरीन जीत दिलाई थी और उसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में एक पंजाबी गाने पर अर्शदीप सिंह के साथ भांगड़ा डांस भी कर रहे थे. आइए हम आपको इन दोनों का मजेदार डांस वीडियो दिखाते हैं.
अर्शदीप सिंह और लेथन एलिस का डांस हुआ वायरल
अर्शदीप सिंह और लेथन एलिस के इस डांस वीडियो को पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लेथन एलिस ने इस मैच में काफी बढ़िया गेंदबाजी की थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के 4 मुख्य खिलाड़ियों को आउट करके उनके बल्लेबाजी लाइनअप की कमर तोड़ दी, जहां से उनके लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया था.
लेथन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान प्रयाग और देवदत्त पैडिकल शामिल थे. आपको बता दें कि इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना पाई और पंजाब की टीम 5 रन से इस मैच को जीत गई.
इस मैच में पंजाब की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रनों की पारी खेली. उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी 34 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई थी. इन दोनों के अलावा जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी. राजस्थान रॉयल्स की ओर से 25 गेंदों में सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी संजू सैमसन ने खेली. उनके अलावा शिमरन हेटमायर ने 18 गेंदों में 36 और इंपैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.