IPL 2023 LIVE Streaming: क्या अब फ्री में देख सकेंगे आईपीएल मैच? BCCI ने Jio को लाइव टेलीकास्ट की दी इजाजत
IPL 2023 on Jio: जियो ने बीसीसीआई से आईपीएल का लाइव प्रसारण दिखाने की इजाजत मांगी थी. बीसीसीआई ने इसकी इजाजत दे दी है.
IPL 2023 Live Streaming Jio BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस सीजन के शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है. इससे पहले आईपीएल फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. इस बार आईपीएल का प्रसारण जियो टीवी पर किया जा सकता है. जियो टीवी अभी यूजर्स के लिए फ्री है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जियो को आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग इजाजत दे दी है. इससे पहले आईपीएल का लाइव प्रसारण हॉट स्टार पर किया जा सकता था. इसके स्ट्रीमिंग के राइट्स स्टार के पास थे.
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स वायकॉन18 ने खरीद लिए हैं. 'एक्सचेंज फॉर मीडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद जियो ने बीसीसीआई ने लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत मांगी थी, जिसे मंजूर कर दिया गया है. जियो के यूजर्स फिलहाल जियो सिनेमा का बिना किसी चार्ज के लुत्फ उठा रहे हैं. अब संभव है कि जियो आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण फ्री में दिखाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि अगले पांच सालों के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स की बोली लगी थी. इसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया था. आखिर में वायकॉन18 ने मीडिया राइट्स पर सबसे बड़ी बोली लगाकर अधिकार खरीद लिए. बीसीसीआई को मीडिया राइट्स के जरिए भारी कमाई हुई है. अहम बात यह भी है कि इस बार वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले सीजन का आयोजन आईपीएल 2023 से पहले हो सकता है. इस लीग की पांच टीमें बन चुकी हैं. हालांकि खिलाड़ियों पर बोली लगनी बाकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला आईपीएल यानी वीमेन्स प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से हो सकता है.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: शुभमन गिल के ताबड़तोड़ शतक पर आया विराट कोहली का रिएक्शन, फोटो शेयर कर लिखी यह बड़ी बात