WTC Final: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के दौरान टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों को एक नया फरमान जारी किया है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के साथ सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अन्य भारतीय गेंदबाजों को आईपीएल के मौजूदा सीजन के दौरान अपना कार्यभार यानी वर्कलोड डबल करने के लिए कहा है. यह फैसला सात जून से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखकर लिया गया है


बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रैक्टेड गेंदबाजों को आईपीएल के दौरान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारियों के लिए अपने वर्कलोड को बढ़ाने के लिए कहा है. आईपीएल 2023 फाइनल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बचेगा. इस चीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद सभी गेंदबाजों को ड्यूक गेंद से हर हफ्ते कम से कम 200 गेंद यानी करीब 34 ओवर फेंकने का फरमान दिया है.


आईपीएल के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी


दरअसल, ड्यूक की लाल गेंद का इस्तेमाल इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में किया जाता है. इस वजह से बीसीसीआई ने उन सभी भारतीय गेंदबाजों के लिए लाल रंग वाली ड्यूक्स गेंद की व्यवस्था की है, जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिल सकता है. बसीसीआई ने कहा है कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे तमाम कॉन्ट्रैक्टेड गेंदबाजों को ड्यूक गेंद से हर हफ्ते कम से कम 200 गेंद यानी करीब 34 ओवर गेंदबाजी करके अभ्यास करने को कहा है.


इस फैसले के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि, "लाल गेंद से टॉप गियर में आने के लिए गेंदबाजों के पास ज्यादा टाइम नहीं होगा. इसलिए, उन्हें लाल गेंद से अभ्यास करना काफी जरूरी है. सभी संभावित गेंदबाजों को आईपीएल के दौरान अभ्यास करने के लिए लाल ड्यूक गेंद मुहैया करा दी गई है."


अब देखना होगा कि आईपीएल में खेलने वाले भारतीय कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को बीसीसीआई के इस नए फैसले का कितना फायदा होता है और वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप के फाइनल में कितना कमाल दिखा पाते हैं. आपको बता दें कि 7 जून को इंग्लैंड को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. 


यह भी पढ़ें:


किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श की लव स्टोरी, मंगेतर की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश