MS Dhoni With Special Award: लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स और सुपर जायंट्स के बीच खेला गया मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट्स दे दिया गया. इसी मैच में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. इसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. 


आईपीएल द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने महेंद्र सिंह धोनी को खास पुरस्कार से नवाज़ा. यह पुरस्कार एक खास किस्म का बल्ला था. इसके अलावा धोनी को और पुरस्कार दिया गया. 


इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एमएस धोनी को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया.”






आईपीएल 2023 में बेनतीजा रहा पहला मैच 


बता दें कि अब तक तक आईपीएल 2023 में खेले गए सभी मैच पूरे हुए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गया यह पहला ऐसा मैच रहा, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका. दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट्स दे दिया गया. इस मैच के बाद लखनऊ 11 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और चेन्नई 11 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. 


गौरतलब है कि मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच आगे नहीं बढ़ पाया. लखनऊ की ओर से बल्लेबाज़ी में काफी खराब शुरुआत देखने को मिली थी. इस बीच टीम में नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करने वाले आयूष बदोनी ने 59* रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 2 चौके 4 छक्के शामिल रहे थे. 


 


ये भी पढ़ें...


KCC T20 Trophy: एक ओवर में पड़ गए 46 रन, वीडियो में देखें कैसे बल्लेबाज ने उड़ाई गेंदबाज की धज्जियां