IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से पहले मिनी ऑक्शन को अंजाम दिया जा चुका है. यह सिर्फ कहने को ही मिनी ऑक्शन था. इस ऑक्शन में आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी निमाली हुई. इंग्लिश ऑलराउंडर को सैम कर्रन (Sam Curran) को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा एक और इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भी 16.25 करोड़ की कीमत देकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा. इसके अलावा चेन्नई ने भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
5 साल बाद धोनी-स्टोक्स और राहणे का होगा मिलन
बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर आईपीएल में पांच साल बाद एक ही टीम का हिस्सा बने. आईपीएल 2023 में तीनों ही खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले तीनों खिलाड़ी 2017 के आईपीएल सीज़न में एक साथ राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. अब आईपीएल के अगले सीज़न में एक बार फिर तीनों खिलाड़ियों का मिलन होगा.
इस बार चेन्नई का दिखेगा नया रूप
आईपीएल 2022 में टीम काफी खराब हाल में दिखाई दी थी. टीम ने 9वें नबंर पर रहकर आईपीएल का अंत किया था. टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार टीम ने मिनी ऑक्शन से ही अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. टीम इस बार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगी.
आईपीएल 2022 के लिए टीम के पास बेन स्टोक्स और रविंद्र जड़ेजा के रूप में दो शानदार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं. इसके अलावा टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी भी शानदार है. ऐसे में सीएसके इस बार एक और आईपीएल खिताब अपने नाम करने के मसकद से मैदान पर दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें...