IPL, Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 के प्लेयर्स की नीलामी हो चुकी है. इस बार इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये के भारी भरकम रकम देकर खरीदा है. स्टोक्स के टीम से जुड़ने के बाद से यह सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमान गायकवाड़ या स्टोक्स किसके हाथ में सौंपी जाएगी. इन चर्चाओं के बीच सीएसके के एक बड़े अधिकारी ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है.


स्टोक्स या गायकवाड़ कौन बनेगा सीएसके का अगला कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया कि ‘स्टोक्स को हम ऑशन में खरीदकर काफी खुश हैं. वह एक मैच विनर प्लेयर हैं और एक शानदार कप्तान हैं. हालांकि वह सीएसके के कप्तान बनेंगे या नहीं यह फैसला महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. विदेशी खिलाड़ी अगर टीम का कप्तान बनता है तो टीम कॉम्बिनेशन में हमेशा दिक्कत होती है. स्टोक्स को अगर अगले चरण तक एसोसि नहीं मिलती तो वह एक समस्या होगी. इसलिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाए जाने की दौड़ से बाहर नहीं किया जा सकता है.


गायकवाड़ कप्तानी के रेस में आगे
चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान की दौड़ में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ काफी आगे चल रहे हैं. दरअसल, वह भारतीय खिलाड़ी हैं और उनसे टीम के कॉम्बिनेशन में भी काफी दिक्कते नहीं होगी. वहीं गायकवाड़ के पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है वह घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी भी करते हैं. वहीं उन्होंने कप्तानी के दौरान बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ऐसे में गायकवाड़ को इस पोजिशन के लिए काफी अच्छा उम्मीदवार माना जा रहा है.


आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के प्लेयर्स की नीलामी हो चुकी है. इस बार इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये के भारी भरकम रकम देकर खरीदा है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: खिताब जीतने की बड़ी दावेदार बनी राजस्थान रॉयल्स, होल्डर और जो रूट को शामिल कर हुई बेहद मजबूत