Jhye Richardson Injured: आईपीएल के 16वें सीजन से पहले पहले मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन बिगबैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं. इस चोट के कारण उन्हें मैदान से 2-3 हफ्तों के लिए बाहर रहना पड़ सकता है. आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को अपने खेमे में 1.5 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च शामिल किया था.


जाय रिचर्डसन हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन बिगबैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का आ गया है. इस कारण उन्हें अगले दो से तीन हफ्तों के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है. बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलने वाले जाय रिचर्डसन की चोट के बारे में बताते हुए टीम के कोच एडम वोग्स ने कहा कि ‘अगर हमारी टीम बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचते है तो वह उस वक्त तक टीम में वापस आ जाएंगे’. रिचर्डसन को बुधवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट आई थी.


कोच वोग्स ने रिचर्डसन की चोट पर जानकारी देते हुए कहा कि ‘उनके हैमस्ट्रिंग में थोड़ी तकलीफ है जिसे ठीक होने में दो से तीन हफ्तों का वक्त लग सकता है. हमें पूरी उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के अंत के पहले पूरी तरह से ठीक होकर वापसी करेंगे. हमारे पास वर्ल्ड क्लास मेडिकल स्टॉफ मौजूद है. हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे’.


मुंबई इंडियंस ने किया है शामिल
आपको बता दें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को 1.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. अब ऐसे में उनका आईपीएल के पहले चोटिल होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है. रिचर्डसन के पहले कैमरून ग्रीन भी चोटिल हुए हैं. इन दोनों प्लेयर्स की चोट ने मुंबई के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है.       


 यह भी पढ़ें:


IPL 2023: ‘नया शेर आया...’, आरसीबी के नए गाने में विराट का दिखा अलग अंदाज, वीडियो वायरल