Johnny Bairstow May Be Out IPL Season 2023: आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किग्स को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की उपलब्धता पर असमंजस बरकरार है. इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन करीब तीन हफ्ते बाद शुरू हो रहा है. वहीं पंजाब किंग्स के बैटर जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से मेडिकल क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले साल लगी चोट से उबर रहा है. हाल ही में बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें वह दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


गोल्फ खेलते लगी थी चोट


जॉनी बेयरस्टो बीते साल 2 सितंबर को चोटिल हो गए थे. बेयरस्टो को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले चोट लगी थी. उस दौरान वह यॉर्कशायर में अपने दोस्तो के साथ गोल्फ खेलते समय फिसल गए थे. जिसके चलते उनके बायां पैर टूट गया. इसके अलावा उनका टखना भी मुड़ गया था. चोट के बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई और उनके लिगामेंट का इलाज भी किया गया.  


सात महीने से क्रिकेट से दूर


जॉनी बेयरस्टो क्रिकेट से करीब सात महीने से दूर है. बीते साल सितंबर में चोटिल होने के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए किसी फॉर्मेट में नहीं खेला है. वह साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा भी मिस किया. वहीं वह आईएलटी20 लीग में भी नहीं खेल पाए जहां वह अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे. 


बेयरस्टो के संपर्क में पंजाब किंग्स


इससे पहले ईसीबी ने संकेत दिया था जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2023 में वापसी कर सकते हैं जिसकी शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. पंजाब किंग्स का मेडिकल स्टाफ लगातार बेयरस्टो के संपर्क में है और वे ठीक होने की आशा कर रहे हैं. आईपीएल के लिए बेयरस्टो की उपलब्धता, उनकी वर्कलोड क्षमता और क्या वह पूरी तरह से या आंशिक रूप से उपलब्ध होंगे? इस बारे में पंजाब किंग्स ईसीबी के जवाब का इंतजार कर रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Photos: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों में शामिल है WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी, देखें तस्वीरें