Punjab Kungs: आईपीएल 2023 के पहले पंजाब किंग्स ने अपनी कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हैडिन को बतौर फील्डिंग कोच और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी चार्ल लैंगवेल्ट को बतौर गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की योजना बना रही है. यह दोनों आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच ट्रेवर बैलिस की मदद करते नजर आएंगे.


पंजाब ने कोचिंग स्टॉफ में किया बड़ा बदलाव
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. पहले इस फ्रेंचाइजी ने अनिल कुंबले को हेड कोच के पद से हटाया था वहीं कुंबले के अलावा जॉन्टी रोड्स को भी टीम ने उनके पद से हटाया था. टीम के कोचिंग स्टॉफ में सिर्फ एंड्रयू लिप्स बचे हैं जो साल 2023 में भी नजर आएंगे. एंड्रयू बतौर फीजियो पंजाब किंग्स के साथ नजर आएंगे.


वहीं पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए ट्रेवर बेलिस को हेड कोच बनाया है. उनके अलाव ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी चार्ल लैंगवेल्ट को अपनी कोचिंग टीम में शामिल किया है. इस टीम के लिए हैडिन फील्डिंग कोच और लैंग्वेल्ट बतौर गेंदबाजी कोच टीम के साथ जुड़ सकते हैं.


मयंक के जगह अब शिखर संभालेंगे पंजाब की कमान
आईपीएल 2023 के पहले पंजाब किंग्स ने बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, मयंक अग्रवाल को हटाकर शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. धवन दिग्गज खिलाड़ी हैं और हालिया समय में भारतीय टीम की कप्तानी भी करते दिखाई दिए हैं. धवन को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी की थी. धवन के पास मयंक की अपेक्षा कप्तानी का अधिक अनुभव है और वह पंजाब के लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बांग्लादेश पर जीत के बाद भारतीय फैंस ने नागिन डांस कर मनाया जश्न, वीडियो वायरल


भारत के खिलाफ मैच में विवादित अंपायरिंग की शिकायत करेगा बांग्लादेश बोर्ड, कोहली पर लगा फेक फील्डिंग का आरोप