Brad Hogg On Current Generation Players: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने में कुछ दिन बाकी हैं. आईपीएल मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, जो रूट, सैम करन, कैमरन ग्रीन जेसन होल्डर और शाकिब अल हसन जैसे विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल हैं. वहीं मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और जयदेव उनादकट जैसे भारतीय़ क्रिकेटर भी नीलामी का हिस्सा हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने युवा क्रिकेटरों को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि युवा पीढ़ी के क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे नहीं हैं. इसके लिए उन्होंने आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया है.
IPL का नकारात्मक प्रभाव
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा, भारतीय क्रिकेट पर आईपीएल का नकारात्मक प्रभाव क्यों पड़ता है. उनके मुताबिक, आईपीएल भारतीय क्रिकेट को प्रभावित करता है. क्योंकि जो युवा खिलाड़ी सिस्टम के जरिए आ रहे है उनका ध्यान टी20 आईपीएल क्रिकेट पर है. क्योंकि इसमें थोड़े समय में ज्यादा पैसे मिल जाते हैं. यह शॉर्ट फॉर्म है. युवा खिलाड़ियो का ध्यान इसी पर है.
विराट-रोहित की तरह नहीं युवा पीढ़ी
उन्होंने कहा मौजूदा समय में जब युवा पीढ़ी के क्रिकेटर टी20 क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं तो ऐसे में वे बड़े प्रारुप पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं. वे नहीं जानते हैं कि बॉलर कैसे बल्लेबाजों का विकेट लेने के लिए सेट करते हैं. बैटर कैसे लंबे समय तक बैटिंग करने के लिए अपनी पारी का निर्माण करते हैं. यह ऐसी पीढ़ियां नहीं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह क्रिकेट खेल रही हैं. जो युवा खिलाड़ी भारत लिए डेब्यू कर रहे हैं वे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन होने में चंद दिन बाकी, ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं निलामी के सभी रिकॉर्ड
IND vs BAN: Umesh Yadav की बॉलिंग कोच पारस ने की तारीफ, बोले- 'उन्हें नहीं मिले ज्यादा मौके'