KKR Captaincy Options: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है, लेकिन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अहमदाबाद में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. इस चोट के कारण वह मैच में बैटिंग करने भी नहीं आ पाएं थे. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि अपनी इस चोट के कारण अय्यर आईपीएल के 16वें सीजन से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो शिखर की अनुपस्थिति में केकेआर की कमान संभाल सकते हैं.
आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल केकेआर के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वह कई मौके पर टीम को अकेले दम पर जीत दिला चुके हैं. रसेल बल्ले के साथ साथ गेंद से भी मैजिक करते हैं. ऐसे में अय्यर की अनुपस्थिति में रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स अपना कप्तान बना सकती है.
टिम साउदी
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भी केकेआर के लिए कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. साउदी कई मौके पर कीवी टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. वहीं वह वर्तमान में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कैप्टन भी हैं. ऐसे में उनके कप्तानी के अनुभव का केकेआर को भी फायदा हो सकता है और उन्हें फ्रेंचाइजी अय्यर के जगह कप्तान बना सकती है.
नितीश राणा
नितीश राणा भी लंबे समय से केकेआर के लिए आईपीएल में खेलते आए हैं. वह घरेलू क्रिकेट में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वहीं केकेआर के साथ लंबे वक्त तक जुड़ने की वजह से उन्हें टीम की अच्छी समझ भी है. ऐसे में अय्यर अगर चोट के कारण आईपीएल से बाहर होते हैं तो नितीश राणा भी केकेआर के कप्तान बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: