IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही जुड़े रहेंगे ड्वेन ब्रावो, आईपीएल को अलविदा कह बॉलिंग कोच का जिम्मा संभाला
Dwayne Bravo: चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, टीम ने पूर्व वेस्टइंडीज आलराउंडर को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.
Dwayne Bravo Bowling Coach: वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे ड्वेन ब्रावो को सीएसके ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है. दरअसल, इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना नया बॉलिंग कोच बनाया है. अब ब्रावो इस टीम के नए गेंदबाजों को तराशते हुए नजर आएंगे.
बॉलिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व महान आलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर को सीएसके ने इस बार ऑक्शन के पहले रिलीज कर दिया था. रिलीज के बाद ब्रावो ने अपना नाम ऑक्शन के लिए भी नहीं दिया है. उसके बाद से सभी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि ब्रावो का अब आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. पर सीएसके ने ब्रावो को टीम से अलग नहीं किया और उन्हें टीम में बतौर बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. ब्रावो अब इस चैंपियन टीम में बतौर गेंदबाजी कोच अपनी भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. हालांकि अब ब्रावो मैदान पर गेंदबाजी करते हुए आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. ब्रावो आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने गेंदबाजी और साथ-साथ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चेन्नई के लिए कई मैच जिताने में अहम योगदान दिया है.
बालाजी को करेंगे रिप्लेस
ड्वेन ब्रावो को यह जिम्मेदारी लक्ष्मीपति बालाजी के जगह पर दी गई है. दरअसल, सीएसके के पूर्व बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी अपने पर्सनल कारणों के वजह से आईपीएल से एक साल का ब्रेक लेने वाले हैं. ऐसे में उनके इस ब्रेक देखते हुए ब्रावो को सीएसके फ्रेंचाइजी ने बॉलिंग कोच की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. आपको बता दें कि ब्रावो साल 2011 से सीएसके टीम में बतौर आलराउंडर जुड़े रहे हैं. वह इस फ्रेंचाइजी के सबसे स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने इस साल आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम भी नहीं दिया था. जिसके बाद से यह साफ हो गया था कि ब्रावो ने आईपीएल से रिटायर होने का फैसला कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: टीम इंडिया आज से शुरू करेगी प्रैक्टिस, रविवार को बांग्लादेश से होगी भिड़ंत