Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा है, उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की रूप में लगा है, जो पूरे सीजन के लिए चोटिल होने की वजह बाहर हो गए हैं. अब CSK ने  मुकेश की जगह 20 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह को अपनी टीम में शामिल करने का एलान किया.


आकाश सिंह को लेकर बात की जाए तो वह साल 2020 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा मुकेश आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम तरफ से भी खेल चुके हैं. आकाश सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया.






आकाश सिंह के अभी तक के करियर पर नजर डाली जाए तो इस युवा खिलाड़ी ने अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 34.85 के औसत से 7 विकेट हासिल किए हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में मुकेश नागालैंड की टीम से खेलते हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में अब तक 10 विकेट हासिल किए हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात के खिलाफ मैच से करेगी अपने अभियान का आगाज


आगामी सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले सीजन में मुकेश चौधरी ने दीपक चाहर की अनुपस्थिति में CSK के तेज गेंदबाजी के आक्रमण का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. मुकेश ने पिछले सीजन में 13 मुकाबलों में खेलते हुए 26.5 के औसत से कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें एक मुकाबले में उन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं इससे पहले टीम को काइल जेमिसन के रूप में भी एक बड़ा झटका पहले ही लग चुका है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: क्या है 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम? आईपीएल में टीमें कैसे करेंगी इसका इस्तेमाल, जानिए यहां