Chennai Super Kings Released Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में होने वाले 16वें सीजन की नालामी से पहले सभी टीमों ने बीसीसीआई के पास अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. बड़ी बात यह है कि सीएसके ने स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है जबकि मिचेल सैंटनर समेत चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
जडेजा को किया रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया. पिछले सीजन के मनमुटाव के बाद तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जडेजा इस सीजन चेन्नई की टीम से नहीं खेलेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इन रिपोर्ट्स को गलत साबित करते हुए उन्हें रिटेन किया है.
मिचेल सैंटनर को किया रिलीज
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 के नीलामी के पहले चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है. चेन्नई ने न्यूजीलैंड के आलराउंडर मिचेल सैंटनर, क्रिस जॉर्डन, नारायण जगदीशन और एडम मिल्ने को रिलीज किया है.
पोलार्ड को मुंबई ने किया रिलीज
मुंबई ने 12 साल से अपने लिए खेल रहे कैरेबियन ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को रिलीज करने का फैसला लिया है. पिछले सीजन पोलार्ड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उनके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मुंबई द्वारा यह फैसला लिए जाने की उम्मीद भी थी. पोलार्ड के अलावा मुंबई ने कैरेबियन ऑलराउंडर फैबिएन ऐलन तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को भी रिलीज किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन और रिलीज खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ी - महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर.
चेन्नई सुपकिंग्स के रिलीज खिलाड़ी – क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायण जगदीशन, मिचेल सैंटनर.
यह भी पढ़ें: