Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants, Weather Report: आईपीएल के छठे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कड़ी टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला होगा. एक ओर पहले मैच में चेन्नई को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं लखनऊ को पहले मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से मात दी थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. हालांकि मैच के दौरान चेन्नई का मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं.


वेदर रिपोर्ट
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का यह मुकाबला उनके होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं मुकाबले से पहले मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार  3 अप्रैल को चेन्नई में मौसम सामान्य रहेगा. दिन में तापमान 33 डीग्री और रात में 28 डीग्री रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.


पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले जाने वाला यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा. चेन्नई सुपर किंग्स का यह होम ग्राउंड है. वहीं यहां कि पिच की बात करें तो इस मैदान की पिच काफी स्लो है ऐसे में स्पिनर्स का पलड़ा यहां भारी नजर आएगा. सीएसके के खेमे में एक से बढ़कर एक स्पिनर भी मौजूद हैं. ऐसे में उनके होम ग्राउंड पर उन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा.


कब और कहां देखें मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मैच आज (3 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां भी अलग-अलग भाषाओं में मैच का मज़ा लेने का विकल्प है.


यह भी पढ़ें:


CSK vs LSG Playing XI: लखनऊ के खिलाफ बदलाव के साथ उतर सकती है धोनी की येलो आर्मी, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11