(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023 Points Table: चेन्नई की हैदराबाद पर जीत से पॉइंट्स टेबल में बदलाव, देखें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम
IPL Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. सीएसके के अब 8 अंक हो गए हैं.
IPL 2023 Updated Points Table After CSK vs SRH Match: आईपीएल के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का शानदार प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है. चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. सीएसके की यह इस सीजन में 6वें मुकाबले में चौथी जीत थी और अब वह प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. सीएसके का नेट रनरेट 0.355 का है.
पहले 2 स्थान पर राजस्थान और लखनऊ की टीम काबिज
इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम काबिज है, जिन्होंने अब तक इस सीजन में 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की. राजस्थान टीम का नेट रनरेट 1.043 का है. प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम है जिनके भी 6 मैचों में 8 अंक हैं और टीम का नेट रनरेट 0.709 का है.
Moeen Ali wraps the chase in style and @ChennaiIPL complete a clinical chase 👏👏#CSK continue their winning run with a 7⃣-wicket win over #SRH 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/L3ZXTjGWKP
प्वाइंट्स टेबल में इस समय 4 टीमों के 6 अंकों पर
प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के इस समय 6 अंक हैं. जिसमें बेहतर नेट रनरेट के चलते गुजरात की टीम चौथे, आरसीबी 5वें स्थान पर है. इसके बाद छठे स्थान पर मुंबई इंडियंस जबकि 7वें स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम है.
अंतिम 3 पायदान पर यह तीन टीमें
अंतिम तीन स्थानों को लेकर बात की जाए तो उसमें 8वें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जो 6 मैचों में सिर्फ 2 ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी. कोलकाता का नेट रनरेट इस समय 0.214 का है. इसके बाद 9वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 अंकों के साथ और फिर अंतिम पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2 अंकों के साथ स्थित है.
यह भी पढ़ें...
Prithvi Shaw: खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ का टीम में बने रहना मुश्किल, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका