IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ शेयर की फोटो, लिखा- सबकुछ सही है अब दोबारा शुरुआत करेंगे
CSK, IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया है जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
CSK, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अच्छी खबरें आनी शुरू हो गई हैं. टीम ने थोड़ी देर पहले ही अगले सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट आने के बाद रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जो तुरंत ही वायरल होने लगा है. जडेजा की इस पोस्ट में टीम के कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं. नए सीजन की शुरुआत से पहले जडेजा द्वारा किया गया यह ट्वीट दर्शाता है कि उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच चीजें सही हो चुकी हैं.
पिछले सीजन जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और उन्होंने सीजन के बीच में ही कप्तानी दोबारा धोनी को सौंप दी थी. इसके बाद धोनी ने जडेजा के बारे में कुछ कड़े शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. धोनी ने साफ किया था कि जडेजा को कप्तानी के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन उनके हाथ में हर चीज बनी बनाई नहीं सौंपी जा सकती है. इसके बाद जडेजा संदिग्ध रूप से चोटिल होकर अंतिम कुछ मैचों से बाहर भी हो गए थे.
टीम से रिलीज होने की कगार पर थे जडेजा
जडेजा ने सीजन की समाप्ति होने के बाद भी अपनी चुप्पी साधे रखी थी. इसके बाद उन्होंने चेन्नई को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था. तमाम विश्वसनीय सूत्रों ने दावा किया था कि जडेजा टीम से रिलीज होने वाले हैं. हालांकि, अंतिम समय पर चीजों में बदलाव आया और जडेजा टीम में बने रहे. जडेजा को चेन्नई में बनाए रखने में धोनी का फैसला अहम रहा क्योंकि वह जडेजा को अगले कुछ सालों के लिए टीम के लीडर के रूप में देख रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा इस ट्वीट के साथ ही इस सीजन अपने प्रदर्शन को दोबारा पुराने के तरीके शुरू कर पाएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: