IPL 2023: वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) एक बार फिर आईपीएल 2023 (IPL 2023) में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. अपने लंबे-लंबे छक्को के लिए मशहूर क्रिस गेल इस बार अलग अंदाज़ में दिखाई देंगे. उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2023 में उनकी वापसी बतौर आईपील एनालिस्ट के रूप में हो सकती है. गेल ने आईपीएल में अपनी शानदार पारियों से दर्शकों को खूब मनोरंजित किया है. अब एक बार फिर उनकी वापसी दर्शकों के लिए अच्छी खबर हो सकती है. जियो सिनेमा के ज़रिए ट्वीट कर गेल की वापसी की जानकारी दी गई.
गेल ने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं, जिसमें उनकी 175 रनों की पारी को कोई नहीं भूल सकता है. उन्होंने ये पारी पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सर्वाधिक रनों की पारी है. उनकी उस पारी में कुल 17 छक्के शामिल रहे थे. यह पारी गेल ने आरसीबी के लिए खेली थी. इस पारी के बाद आरसीबी ने 263 रन बोर्ड पर लगाए थे.
कैसा रहा आईपीएल करियर
गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 4965 रन बनाए हैं. उनके इन रनों में 405 चौके और 357 दर्शनिय छक्के शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल तीन टीमों से खेला है. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स शामिल है. इस बार के मिनी ऑक्शन में गेल का होना काफी रोमांचक होगा.
मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की है जगह
23 दिसंबर को कोचि में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था. इसके बाद कुल 405 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए फाइनल किया गया. इन खिलाड़ियों में से 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइज़ी में मिलाकर कुल 87 खिलाड़ियों की जगह बाकी है, जिसमे 30 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है.
ये भी पढ़ें...
सचिन तेंदुलकर बेटे को लेकर बोले- अर्जुन का बचपन सामान्य नहीं रहा