IPL 2023: क्रिस गेल ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने उन्हें पहला आईपीएल शतक लगाने में की थी मदद, जानें पूरी कहानी
Chris Gayle and Virat Kohli: क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने पहले शतक को याद करते हुए बताया कि कैसे विराट कोहली ने उन्हें उस पहले शतक को पूरा करने में मदद की थी.
Chris Gayle: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले अपने दो लेजेंड्स आरसीबी हॉल ऑफ द फेम से सम्मानित किया है. इन दो लेजेंड्स में से एक का नाम एबी डीविलियर्स हैं, तो दूसरे का नाम क्रिस गेल है. इनके सम्मान के लिए आरसीबी ने एक इवेंट का आयोजन किया था, जिसका नाम आरसीबी अनबॉक्स इवेंट था. इस इवेंट के मौके पर क्रिस गेल ने अपने पहले आईपीएल शतक को याद किया और बताया कि कैसे कोहली ने उन्हें आईपीएल का पहला शतक बनाने में मदद की थी.
क्रिस गेल ने आरसीबी के इस खास इवेंट के दौरान बताया कि, "आरसीबी के लिए अपने पहले मैच में जब मैं 98 पर था, तब विराट कोहली ने लगातार कुछ गेंदों को ब्लॉक किया था ताकि मैं आईपीएल का पहला शतक लगा पाऊं." आपको बता दें कि क्रिस गेल ने आईपीएल का पहला शतक आरसीबी की ओर से खेलते हुए 2011 में केकेआर के खिलाफ लगाया था. उस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. उस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की ओर से गेल ने 55 गेंदों में नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उनके अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 38 और विराट ने भी 30 रनों की नाबाद पारियां खेली थी.
विराट ने की थी पहले शतक में गेल की मदद
इस मैच को आरसीबी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर जीता था, लेकिन विराट 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही मैच में जीत दिला सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. विराट ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर एक चौका मारा. उसके बाद आरसीबी को जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी और गेल 98 रनों पर नाबाद रहकर नॉन-स्ट्राइक पर थे. कोहली ने उसके बाद लगातार 6 गेंदों को ब्लॉक किया और कोई रन नहीं लिया. इन 6 गेंदों में एक गेंद वाइड थी. अगले ओवर की पहली गेंद पर गेल ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई और आईपीएल में अपना पहला शतक भी पूरा किया.
उस पहले शतक के बाद क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए बहुत सारे शतक लगाए और आईपीएल के बहुत सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया. आरसीबी ने भी उन्हें हॉल ऑफ द फेम का सम्मान देने के साथ-साथ उनके जर्सी नंबर 333 को हमेशा के लिए रिटायर करके ट्रिब्यूट दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के वो पांच खिलाड़ी, जो सबसे ज्यादा रन बनाकर जीत सकते हैं ओरेंज कैप