IPL के इन नियमों की वजह से खिलाड़ियों को लगा लाखों का चूना, सैमसन-पांड्या समेत देखें लिस्ट में और कौन शामिल
IPL 2023: आईपीएल 16 के कुछ नियमों ने खिलाड़ियों को अब तक खूब परेशान किया है. इन नियमों के चलते कप्तानों और टीम खिलाड़ियों को लाखों का चूना लग चुका है.
IPL 2023 Code Of Conduct Rules: आईपीएल 2023 में टीम के कप्तानों से लेकर खिलाड़ियों तक, कई प्लेयर्स पर टूर्नामेंट के कुछ नियमों के चलते जुर्माना लग चुका है. इस जुर्माने में खिलाड़ियों को लाखो की कीमत अदा करनी पड़ी. इस लिस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान से लेकर अलग-अलग जुर्म के चलते कई खिलाड़ी शामिल हैं. स्लो ओवर रेट के चलते पहली बार टीम के कप्तानों पर 12-12 लाख रुपये का फाइन लग चुका है. वहीं अन्य खिलाड़ी ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ का शिकार हो चुके हैं.
इन कप्तानों का हुआ लाखों नुकसान
स्लो ओवर रेट के चलते गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर फाइन लग चुका है. सभी कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के लिए 12-12 लाख रुपये का फाइन लगा था. फाफ डु प्लेससि पर मैच नंबर 15, संजू सैमसन पर मैच नंबर 17 और हार्दिक पांड्या पर मैच नंबर 18 में यह फाइन लगा था.
क्या है स्लो ओवर रेट जुड़ा नियम?
IPL में स्लो ओवर रेट से जुड़े नियम की बात करें तो टूर्नामेंट में हर मैच को 3 घंटे और 20 मिनट में खत्म करने का लक्ष्य रखा जाता है. स्लो ओवर के चलते मैच अपने तय समय से ज़्यादा वक़्त तक चलते हैं. ऐसे में अगर टीम पर पहली बार स्लो ओवर रेट के जुर्माना लगता है तो सिर्फ टीम के कप्तान से 12 लाख रुपये का फाइन लिया जाता है. वहीं अगर कोई टीम दोबारा स्लो ओवर रेट मामले में दोषी पाई जाती है तो फिर पूरी टीम पर जुर्माना लगता है.
इन नियमों के चलते बाकी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
बाकी कुछ नियमों के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान और राजस्थान रॉयल्स के आर अश्विन पर फाइन लगा. आवेश खान पर ‘कोड ऑफ कंडक्ट 2.2’ के तहत जुर्माना लगा था. यह नियम क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग के दुरुउपयोग के बारे में है. आरसीब के खिलाफ खेले गए मैच में आवेश ने मैच जीतने के बाद अपना हेलमेट ज़मीन पर फेंक दिया था.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर आर अश्विन पर ’कोड ऑफ कंडक्ट’ 2.7 के लेवल 1 के तहत जुर्माना लगा था. इस नियम के तहत- कोई सावर्जनिक तौर पर मैच के संबंध में अनुचित टिप्पणी करता तो उसे दोषी पाया जाता है. सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में के दौरान अश्विन अंपायर के फैसले पर टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था.
ये भी पढे़ं...