CSK Injury Update: दीपक चाहर और बेन स्टोक्स पर CSK ने जारी किया अपडेट, जानिए कितनी गंभीर है दोनों खिलाड़ियों की चोट
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद अब दीपक चाहर और बेन स्टोक्स की चोट को लेकर बयान जारी करते हुए इस पर पूरी जानकारी दी है.
Ben Stokes And Deepak Chahar Injury Update: आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने मुंबई को उसी के घर पर एकतरफा 7 विकेट से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम के 2 खिलाड़ियों की चोट को लेकर सबसे ज्यादा अब चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें पहले बेन स्टोक्स जो मुकाबला शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे वहीं दूसरे खिलाड़ी दीपक चाहर हैं जो सिर्फ 1 ओवर फेंकने के बाद मैच में आगे हिस्सा नहीं ले सके थे.
अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट की तरफ से इन दोनों ही खिलाड़ियों की इंजरी को जानकारी साझा की गई है. बेन स्टोक्स के लेकर जो CSK टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी है उसके अनुसार स्टोक्स मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान अपने पैरे के अंगूठे को चोटिल कर बैठे थे.
🚨: OFFICIAL UPDATE FROM THE 🦁 CAMP. #WhistlePodu #Yellove 💛@benstokes38 @deepak_chahar9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 9, 2023
वहीं दीपक चाहर जो इस मैच में सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद बाहर हो गए थे उनकी इंजरी को लेकर जो जानकारी साझा की गई है उसमें बताया गया कि दीपक को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और चेन्नई लौटने के बाद स्कैन कराया जाएगा और उसके बाद सही परिस्थिति के बारे में बताया चलेगा. टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों की चोट पर करीबी नजर बनाए हुए ताकि मेडिकल स्टाफ से उन्हें पूरी मदद मिल सके और वह जल्द फिट हो सके.
चेन्नई की टीम को अपना अगला मुकाबला 12 अप्रैल को खेलना है
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपना चौथा लीग मुकाबला 12 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है और इस मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने की संभावना काफी बताई जा रही है. दीपक चाहर को लेकर जो खबरें सामने आई हैं उसके अनुसार वह अगले 3 से 4 मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी