Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 12 मुकाबला इस टी20 लीग के 2 सबसे सफल टीमों के बीच में खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मुंबई टीम के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की और जल्दी ही स्कोर को 38 रनों तक पहुंचा दिया, लेकिन इसी समय चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की शानदार गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड आउट हो गए.


मुंबई इंडियंस की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद को तुषार देशपांडे ने थोड़ा शॉर्ट लेंथ पर फेंका जिसको रोहित शर्मा ने मिड-विकेट की तरफ खेलने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद की लाइन को समझने में चूक गए और बॉल सीधे विकेट से जा लगी. रोहित जहां इस तरह से आउट होने पर काफी हैरानी में दिखाई दिए तो वहीं देशपांडे की खुशी का ठिकाना नहीं था.






तुषार देशपांडे को लेकर बात की जाए तो उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन के पहले मुकाबले में तुषार को चेन्नई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया था. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में तुषार ने अपने 3 ओवरों में 31 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए.


रोहित ने दोनों ही मैचों की किया अपने प्रदर्शन से निराश


चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले सभी को उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से इस मुकाबले में बड़ी पारी देखने को मिलेगी लेकिन वह 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले आरसीबी के खिलाफ मैच में भी रोहित शर्मा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल केन विलियमसन बाहर!