Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच के साथ धमाकेदार तरीके से हुआ है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार 92 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डीवोन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी थी, जिसमें कॉन्वे सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड गए. इसके बाद गायकवाड़ और मोईन अली के बीच में 36 रनों की साझेदारी देखने को मिली.






चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इसके बाद बेन स्टोक्स से सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी सिर्फ 7 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. यहां से रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू के बीच में चौथे विकेट के लिए 51 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली.


शिवम दुबे ने दिया गायकवाड़ का बखूबी साथ


अंबाती रायडू जिस समय पवेलियन लौटे चेन्नई सुपर किंग्स टीम का स्कोर 121 रन था. यहां से रुतुराज गायकवाड़ का शिवम दुबे ने बखूबी साथ देते हुए 5वें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की. इसके बाद गायकवाड़ 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. वहीं शिवम दुबे ने 19 रनों की पारी खेली . पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने 1 छक्का और 1 चौका लगाने के साथ स्कोर को 20 ओवरों में 178 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. धोनी ने 7 गेंदों में 14 रनों की पारी नाबाद पारी खेली. गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: आरसीबी के लिए बड़ा झटका, शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएगा ये दिग्गज गेंदबाज