Video: गुजरात के खिलाफ मैच से पहले धोनी की टीम ने लिया जलेबी, फाफड़ा का आनंद, देखें वीडियो
Indian Premier League: आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगा. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सभी खिलाड़ी जलेबी और फाफड़ा का बड़े मजे के साथ खाते हुए दिखाई दिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें टीम के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम के अंदर जलेबी और फाफड़ा खाते हुए नजर आए. इसमें कप्तान धोनी के अलावा बेन स्टोक्स, डीवोन कॉन्वे और अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं.
View this post on Instagram
अहमदाबाद में 30 मार्च को बारिश की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रैक्टिस सेशन जल्दी खत्म हो गया था. जिसके बाद खिलाड़ियों ने मिले इस ब्रेक का आनंद गुजरात के पारंपरिक स्नैक्स के जरिए लिया. इन स्नैक्स में जलेबी, फाफड़ा के अलावा गाठिया भी शामिल थी.
पिछले सीजन में गुजरात के खिलाफ दोनों मुकाबलों में मिली थी हार
सीएसके की टीम के लिए आईपीएल का पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ था. टीम ने 14 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की थी, वहीं प्वाइंट्स टेबल पर भी टीम 9वें स्थान पर ही खत्म करने में कामयाब हो सकी थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड की बात की जाए तो अभी तक चेन्नई ने 2 मुकाबलों में इस टीम का सामना किया है और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से बेन स्टोक्स खेलते हुए दिखाई देंगे जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: कौन है अभिषेक पोरेल? क्या दिल्ली कैपिटल्स में कर पाएंगे ऋषभ पंत की भरपाई