Ravindra Jadeja IPL 2023: जडेजा के ट्वीट से मचा तहलका! फैंस ने की आरसीबी में आने की मांग
Jadeja Viral Tweet: रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की है. इस पर लिखे कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस ने कई दिलचस्प कमेंट किए.
![Ravindra Jadeja IPL 2023: जडेजा के ट्वीट से मचा तहलका! फैंस ने की आरसीबी में आने की मांग IPL 2023 CSK Ravindra Jadeja reaction towards fans with most valuable asset tweet Ravindra Jadeja IPL 2023: जडेजा के ट्वीट से मचा तहलका! फैंस ने की आरसीबी में आने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/678a37b9b04d82da078ba3aec443d71c1684922895774344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravindra Jadeja Chennai Super Kings IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में 14 रनों से हरा दिया. चेन्नई की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन दिए. जडेजा के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. उन्होंने इसको लेकर दिलचस्प ट्वीट किया, जिस पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गुजरात पर जीत के साथ ही चेन्नई ने फाइनल में जगह बना ली है. सीएसके की जीत के बाद जडेजा ने अवॉर्ड के साथ एक फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने फैंस को लेकर दिलचस्प बात लिखी. जडेजा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. जडेजा को कुछ फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने की सलाह दे रहे हैं. जडेजा के ट्वीट के बाद कुछ देर के लिए ट्विटर पर 'कम टू आरसीबी' हैशटैग ट्रेंड करने लगा.
गौरतलब है कि पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रनों की पारी खेली. कॉनवे ने 40 रन बनाए. जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में ऑल आउट होने तक 157 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. राशिद खान ने 30 रनों का योगदान दिया. इस दौरानन चेन्नई के लिए जडेजा, पथिराना, थीक्षणा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए.
Upstox knows but..some fans don’t 🤣🤣 pic.twitter.com/6vKVBri8IH
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 23, 2023
Come to RCB Ravindra Jadeja.
— Himanshu Raj (@IMHimanshu_Raj) May 24, 2023
Imagine if King Kohli and Sir Jadeja both play together in RCB. pic.twitter.com/45APdSNsok
Classical Virat Kohli and sir Ravindra Jadeja in same team.
— KT (@IconicRcb) May 24, 2023
Rockstar Come to RCB.😙♥️pic.twitter.com/RBwyEAURVt
Beautiful video when Ravindra Jadeja was trying to act like Virat Kohli in a fun game with Rohit Sharma.
— KT (@IconicRcb) May 24, 2023
come to rcb jaddu.. we'll cheer for you ♥️🫶🏻pic.twitter.com/rsRLN4ZzdI
यह भी पढ़ें : IPL 2023: क्वालिफायर-1 में डॉट बॉल की जगह क्यों दिख रहा था पेड़ का इमोजी, बेहद खास है इसके पीछे की वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)