MS Dhoni IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में वह आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए नजर आयेंगे. हालांकि धोनी ने अपनी तरफ से अभी तक इस फैसले को आधिकारिक तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम मैनेजमेंट को नहीं बताया है लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस बात का अंदेशा पहले ही लगा चुकी है.


चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला घरेलू मैदान चेपॉक में खेले. बता दें कि लगभग 3 साल के बाद सभी को उम्मीद है कि आईपीएल में पुराने फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जायेंगे.


फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि हमें विश्वास है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा और अपने पसंदीदा मैदान में इसका अंत करना चाहेंगे. हमें इस मामले में सीजन की शुरुआत होने से पहले पूरी जानकारी मिल जायेगी.


वहीं उन्होंने आगे कहा कि धोनी ने अपने फैसले को लिए अभी हमें कुछ भी नहीं बताया है और यह साफ है कि उनके ऊपर इसको लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं है. वह हमारे कप्तान हैं और टीम के हित में वह वही फैसला लेंगे जो सही होगा. जहां तक टीम मैनेजमेंट की चिंता का सवाल है तो धोनी को हमारा पूरा समर्थन है कि वह यदि इस सीजन के बाद भी खेलना जारी रखना चाहते हैं.


आगामी सीजन में स्टोक्स और रहाणे भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम में


बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन को लेकर हुई खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर चेन्नई सुपर किंग्स ने विश्वास जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास बतौर कप्तान काफी अनुभव है जिसका लाभ भी फ्रेंचाइजी को मिल सकता है.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने ऐसे लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के मज़े