Ambati Rayudu 200th Match, CSK vs DC, IPL 2023: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 17 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. यह रायुडू के करियर का 200वां आईपीएल मैच है. इसके साथ ही वह एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं. 


इस खास क्लब में हुए शामिल


अंबाती आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले 9वें बल्लेबाज हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खेले हैं. माही ने अपने करियर में अब तक 246 मुकाबले खेले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक, तीसरे पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, चौथे पर विराट कोहली, पांचवें पर चेन्नई के ही रवींद्र जडेजा, छठे पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, 7वें पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना, आठवें पर रॉबिन उथप्पा और 9वें पर अंबाती रायुडू हैं. 


 






आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच


महेंद्र सिंह धोनी: 246 मैच
दिनेश कार्तिक: 240 मैच
रोहित शर्मा: 238 मैच
विराट कोहली: 234 मैच
रवींद्र जडेजा: 222 मैच
शिखर धवन: 214 मैच
सुरेश रैना: 205 मैच
रॉबिन उथप्पा: 205 मैच
अंबाती रायुडू: 200 मैच


आईपीएल 2023 में रायुडू


इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रायुडू ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 16.86 की औसत और 132.58 के स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 27 रन है. 


ये भी पढ़ें: 


CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 168 रनों का लक्ष्य, धोनी की तूफानी पारी