(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL Qualifier: क्वालिफायर में जोरदार है गुजरात टाइटन्स का रिकॉर्ड, पिछले साल राजस्थान को दी थी मात
IPL 2022 Qualifier: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मैच गुजरात और चेन्नई के बीच आज खेला जाएगा. वहीं पिछले सीज़न यानी IPL 2022 का पहला क्वालिफायर गुजरात और राजस्थान के बीच खेला गया था.
IPL 2022 Qualifier GT vs RR: आईपीएल 2023 अपने अंत की ओर आ चुका है. टूर्नामेंट में सभी 70 लीग मैच खेले जा चुके हैं और आज प्लेऑफ का पहला मैच (क्वालिफायर) गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पिछले सीज़न यानी IPL 2022 में भी गुजरात टाइटंस ने पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला था. हालांकि उस मैच में गुजरात के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम थी. गुजरात ने उस मैच में जीत दर्ज की थी. आइए जानते हैं उस मैच में किन खिलाड़ियों ने गुजरात को जीत दिलाई थी.
कप्तान हार्दिक पांड्या समेत इन खिलाड़ियों ने चटाकए थे विकेट
आईपीएल 2022 में गुजरात और राजस्थान के बीच खेले गए क्वालिफायर मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बोर्ड पर लगाए थे. गुजरात की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या, स्पिनर साई किशोर, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और यश दयाल ने 1-1 विकेट चटकाया था. बाकी दो विकेट राजस्थान ने रन आउट के ज़रिए गंवाए थे.
डेविड मिलर और कप्तान पांड्या ने खेली थीं रेस्क्यू पारियां
189 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ऋद्धिमान साहा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. साहा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद 72 रनों पर शुभमन गिल 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेल आउट हो गए थे. वहीं मैथ्यू वेड के रूप में गुजरात के तीसरे विकेट का पतन हुआ था. वेड 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेल ओबेद मैककॉय का शिकार बने थे.
इस तरह से गुजरात ने 9.3 ओवर में 85 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेविड मिलर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए रेस्क्यू पारियां खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में नाबाद 106 रनों की साझेदारी की थी.
इस दौरान डेविड मिलर ने 68* और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 40* रनों का निजी स्कोर बनाया था. मिलर की इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 5 चौकों की मदद से अपनी पारी को अंजाम दिया था और टीम को जीत की दहलीज़ तक ले गए थे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: अगले सीज़न खेलना जारी रखेंगे एमएस धोनी? CSK की ओर से मिला बड़ा अपडेट