IPL 2023 Final Weather Forecast: 'रिजर्व डे' पर भी बारिश बन सकती है विलेन, पढ़ें अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IPL 2023 Final, CSK vs GT: 28 मई, रविवार को होने वाला IPL 2023 का फाइनल मैच बारिश के चलते अगले दिन यानी 29 मई, सोमवार के लिए टाल दिया गया था.
Ahmedabad Weather For Today: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई, रविवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया. बारिश के चलते तय दिन मैच नहीं हो सका और इसे रिजर्व डे यानी 29 मई, सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया. ऑफीशियल्स ने करीब 11 बजे मैच को रिजर्व डे पर करवाने का फैसला किया. हालांकि बारिश 11 बजे से पहले ही रुक चुकी थी, लेकिन मैदान में काफी पानी भर जाने के चलते मैच नहीं हो सका. इसलिए आइए जानते हैं कि आज अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा.
क्या आज भी बारिश करेगी खेल खराब?
‘AccuWeather’ के मुताबिक आज यानी रिजर्व डे पर शाम के वक़्त बारिश के चांस सिर्फ 3 प्रतिशत हैं, जो रविवार के मुकाबले काफी कम हैं. हालांकि आसमान में बादल छाए रहने की 34 प्रतिशत संभावना है. जबकि, 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा करीब 55 प्रतिशत आर्द्रता रहने की उम्मीद है. वहीं इस दौरान तापमान करीब 32 डिग्री के आसपास रहेगा.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज फिर बारिश खेल खराब करती है या फिर आज फैंस को एक संपूर्ण फाइनल देखने को मिलता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम के तो सही रहने की उम्मीद है. वहीं इससे पहले यानी दिन में बारिश के 40 प्रतिशत चांस हैं, जिससे शाम के खेल में दिक्कत हो सकती है.
अगर आज भी नहीं हो पाया मैच तो कौन बनेगा विजेता?
अगर आज (रिजर्व डे) भी बारिश हुई और इसके चलते मैच नहीं हो पाया तो लीग मैचों में प्वाइंटस टेबल में उपर रहने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया जाएगा. इस हिसाब से आज बारिश होने पर गुजरात टाइटंस को फायदा है क्योंकि गुजरात प्वाइंटस टेबल में 1 नंबर पर मौजूद है, ऐसे में बारिश होने पर गुजरात को चैंपियन बना दिया जाएगा. हालांकि फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि आज एक पूरा मैच देखने को मिले.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023 Final: चेन्नई-गुजरात के बीच अगर सोमवार को भी नहीं हो सका मैच तो जानें कौन बनेगा चैंपियन