Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 के सीजन के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद जब चेन्नई की पारी की शुरुआत हुई तो उस समय मैदान पर एक कुत्ता आने की वजह से खेल को लगभग 5 मिनट की देरी के साथ शुरू किया जा सका.






मैदान से कुत्ते को बाहर करने के लिए मैदानी अंपायर ब्रूस आक्सनफोर्ड भी दिखाई दिए जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने डॉग पर काबू पाया और उसे बाहर लेकर जाने में कामयाब हुए. इससे पहले जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ दिन पहले खेला गया था तो उसमें भी ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक कुत्ते के मैदान के अंदर आने की वजह से खेल को कुछ समय के लिए रोक देना पड़ा था.


लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया


इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने दूसरी पारी के दौरान ओस की भूमिका को देखते हुए यह फैसला लिया ताकि लक्ष्य का आसानी के साथ पीछा किया जा सके.


इस मैच में लखनऊ की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला है, जिसमें जयदेव उनादकट की जगह पर यश ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. वहीं इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए जारी हुई चेतावनी, इस तरह के पोस्टर लहराने पर लिया जाएगा सख्त एक्शन