IPL 2023, CSK Winning Moment: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ पर 12 रन से जीत दर्ज की. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बना सकी. सीएसके को मैच जिताने में मोईन अली का खास योगदान रहा. उन्होंने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे और अंबाती रायुडू ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. आईपीएल 2023 में सीएसके की यह पहली जीत थी. मैच में मिली जीत के बाद सीएसके का विनिंग मोमेंट देखने लायक था.
सीएसके का विनिंग मोमेंट
लखनऊ को अंतिम ओवर में मैच जीतने के लिए 28 रन की दरकार थी. सीएसके की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने तुषार देशपांडे आए. अंतिम ओवर में जीतने के लिए लखनऊ ने पूरा जोर लगा दिया. इस ओवर में लखनऊ ने 15 रन बटोरे. हालांकि अंतिम ओवर में तुषार ने भी चतुराई से गेंदबाजी की. उन्होंने आखिरी ओवर में आयुष बदोनी को आउट कर बहुत हद तक मैच सीएसके की तरफ मोड़ दिया. अंतिम 2 गेंद पर मार्क वुड ने जरूर एक चौके और एक छक्का लगाया लेकिन यह जीत के प्रर्याप्त नहीं था. 12 रन से मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी. वहीं डग आउट में भी खिलाड़ियों ने चेहरे पर खुशी देखने लायक थी.
1426 दिन बाद चेपॉक में हुआ मैच
यह पहला मौका था जब चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड पर 1426 दिन बाद आईपीएल मैच खेल रही थी. कोविड-19 की वजह से आईपीएल के कुछ सीजन का आयोजन यूएई में किया गया था. वहीं बीते साल आईपीएल भारत में हुआ लेकिन महामारी की ध्यान में रखते हुए इसे सीमित मैदानों पर खेला गया. जब करीब 4 साल बाद चेन्नई में मैच हुआ तो पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. येलो आर्मी का समर्थन देखते ही बनता था. एमएस धोनी भी ग्राउंड पर क्राउड देखकर काफी खुश थे. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच को शानदार बताया. धोनी ने इस मुकाबले में लगातार 2 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: