IPL 2023, CSK vs RR: आईपीएल 2023 में आज (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना चौथा मैच खेलेंगी. दोनों टीमें अब तक 2-2 मैच जीच चुकी हैं. राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी. 


1 महेंद्र सिंह धोनी


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में अव्वल नंबर पर आते हैं. अब खेले गए मैचों में धोनी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. ऐसे में फैंस उनसे एक फिनिशिंग पारी की उम्मीद करेंगे. लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी ने लगातार दो छक्के लगाकर महफिल लूट ली थी. 


2 बेन स्टोक्स


चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ की कीमत देकर आईपीएल 16 के लिए खरीदा है. स्टोक्स अब तक दो मैच खेले हैं. तीसरे मैच में वो अपनी चोट के चलते बाहर थे. बीते दोनों ही मैचों में वो फ्लॉप रहे हैं. दोनों मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोक्स ने क्रमश: 7 और 8 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे मैच में गेंदबाज़ी कराते हुए 18 रन खर्च किए हैं और उनके हाथ कोई सफलता भी नहीं लगी थी. 


3 संजू सैमसन


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन अब तक अच्छा देखने को मिला है. अब तक खेले गए तीनों मैचों में सैमसन ने क्रमश: 55, 42 और 0 रन बनाए हैं. ऐसे में इस मैच में भी फैंस उनके एक अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 


4 रुतुराज गायकवाड़


चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ अब तक अच्छी फॉर्म में दिखे हैं. तीनों ही मैचों में उन्होंने टीम के लिए शानदार पारियां खेली हैं. पहले मैच में उन्होंने 92, दूसरे मैच में 57 और तीसरे मैच में नाबाद 40 रन बनाए थे.


5 यशस्वी जयसवाल


राजस्थान रॉय्लस की ओर से खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल अब तक अच्छी फॉर्म में दिखे हैं. तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं. ऐसे में फैंस एक बार फिर उनसे अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


DC vs MI: डेविड वॉर्नर की धीमी पारी पर भड़के इरफान पठान! ट्विटर पर छिड़ी जंग