Devon Conway CSK vs SRH IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो ओपनर ड्वेन कॉन्वे (Devon Conway) रहे. ड्वेन कॉन्वे ने 57 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, इस शानदार पारी के लिए ड्वेन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ मैच (Player Of The Match) चुना गया. वहीं, इस पारी के बाद ड्वेन कॉन्वे ने कहा कि टीम की जीत में योगदान देने के बाद बेहद खुश हूं. हमारी टीम मैच में खास प्लान के साथ मैदान पर उतरी थी.


ड्वेन कॉन्वे ने बताया क्या था प्लान?


ड्वेन कॉन्वे ने कहा कि हमारी टीम का प्लान साफ था. हम बेहतर क्रकेट खेलना चाहते थे. खासकर, बैटिंग पावरप्ले में हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे. उस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज दबाव में थे. उन्होंने कहा कि मेरे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप हुई. हम दोनों हालात का शानदार फायदा उठाया. ड्वेन कॉन्वे ने आगे कहा कि पहली पारी में गेंद पिच से फंसकर आ रही थी, लेकिन दूसरी पारी में गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी. इस वजह से हम आसानी से शॉट लगा पा रहे थे.






'यह विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल थी, लेकिन...'


चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा कि इससे पिछला मैच हम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेले थे, लेकिन वह विकेट आसान थी. उस विकेट पर बड़े शॉट लगाना आसान था, लेकिन यह विकेट उतनी आसान नहीं थी. हालांकि, इसके बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए विकेट अच्छी थी. बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 135 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


Watch: सुनील छेत्री ने विराट कोहली को दिया चैलैंज, वीडियो में देखिए पूर्व भारतीय कप्तान ने फिर क्या किया...?


Watch:डेवोन कॉनवे ने ही करवा दिया ऋतुराज गायकवाड़ को आउट? वीडियो में देखें पूरा मामला