PBKS vs DC, 1st Innings Highlights: दिल्ली ने पंजाब को दिया 214 रनों का लक्ष्य, रूसो ने खेली 82 रनों की विस्फोटक पारी
PBKS vs DC: दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बनाया है. दिल्ली की तरफ से रिली रोसू ने 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
IPL 2023, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में इस सीजन का 64वां लीग मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 213 रनों का स्कोर बनाया है. दिल्ली की तरफ से रिली रोसू के बल्ले से 82 रनों की पारी निकली. इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 46 और पृथ्वी शॉ ने भी 54 रन बनाए. पंजाब के लिए गेंदबाजी में सैम करन ने 2 विकेट हासिल किया.
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दी दिल्ली को धमाकेदार शुरुआत
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दिल्ली की तरफ से मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ मैदान पर उतरे. दोनों ने मिलकर शुरुआती 3 ओवर में संभलकर खेलते हुए सिर्फ 12 रन ही बनाए.
इसके बाद शॉ और वॉर्नर ने मिलकर रन गति को तेज गति के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने मिलकर पारी के 5वें ओवर में ही स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचा दिया. पहले 6 ओवरों के खत्म होने पर दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था.
डेविड वॉर्नर के पवेलियन लौटने के बाद शॉ को मिला रूसो का साथ
दिल्ली कैपिटल्स को धमाकेदार शुरुआत मिलने के बाद डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने रन गति को बिल्कुल भी धीमा नहीं होने दिया. 8 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 76 रनों तक पहुंच गया. दिल्ली कैपिटल्स को इस मुकाबले में पहला झटका पारी के 11वें ओवर में डेविड वॉर्नर के रूप में 94 के स्कोर पर लगा. वॉर्नर ने 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली.
डेविड वॉर्नर के पवेलियन लौटने के बाद नंबर 3 पर दिल्ली की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी के रिली रोसू मैदान पर उतरे. शॉ के साथ मिलकर रूसो ने तेज गति के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 28 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी कर दी. दिल्ली को मैच में दूसरा झटका 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जो 38 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली ने बनाए 65 रन, रूसो ने पूरा किया अर्धशतक
पृथ्वी शॉ के पवेलियन लौटने के बाद रिली रोसू को फिल सॉल्ट का साथ मिला. दोनों ने मिलकर अंतिम 5 ओवरों में तेज गति के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. रूसो ने 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद पारी के 19वें ओवर में दिल्ली ने कुल 19 रन बटोरे जबकि 20वें ओवर में 23 रन बने.
आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली की टीम 65 रन बनाने में कामयाब रही. रिली रूसो ने 82 जबकि फिल सॉल्ट ने 26 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी सिर्फ 30 गेंदों में देखने को मिली. दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में सैम करन ने 2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...