DC vs KKR: हेड-टू हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें दिल्ली-कोलकाता मैच की सारी डिटेल्स
PL 2023: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग होगी. यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (20 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग होगी. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक शर्मनाक रहा है. इस मैच में डेविड वॉर्नर की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले दो मुकाबले हार चुकी है. ऐसे मे नीतीश राणा का इरादा दमदार वापसी करने का होगा. आइए आपको दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर मैच से पहले हेड-टू-हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मैच प्रिडिक्शन और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति के बारे में बताते हैं.
हेड-डू-हेड में कौन भारी है?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो केकेआर का रिकॉर्ड बेहतर है. आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें कोलकाता ने 16 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान एक मैच का परिणाम नहीं निकला. इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोलकाता की टीम दिल्ली पर भारी पड़ी है.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.
DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ/मुस्तफिजुर रहमान
केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा
कैसा होगा पिच का मिजाज?
दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की मुफीद मानी जाती है. आईपीएल 2019 से अगर देखा जाए तो यहां पर 13 मैचों में से 10 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. यहां टॉस जीतने वाली दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी.
कब और कहां देखें लाइव?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है. वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
कौन जीतेगा मैच?
दोनों टीमों के बीच आईपीएल के ओवर ऑल आंकड़े देखे जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ी है. आईपीएल 2023 में दिल्ली लगातार 5 मैच हार चुकी है. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में डेविड वॉर्नर की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सकती है.
यह भी पढ़ें...
PBKS vs RCB: IPL में रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे शिखर धवन, 50 अर्धशतक करने का भी मौका