Mumbai Indians vs Delhi Capitals, Irfan Pathan: आईपीएल के 16वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को उनके होमग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इसका निर्णय मैच की अंतिम गेंद पर निकल पाया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविन वॉर्नर 47 गेंदों पर 51 रन बनाएं. यह पिछले चार आईपीएल मुकाबले में उनका तीसरा अर्धशतक था. हालांकि उनके अर्धशतक से भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान खुश नजर नहीं आएं और उन्होंने वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की. इरफान ने कहा कि वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर कोई कैसे ध्नाय नहीं दे रहा है. पठान के इस टिप्पणी के बाद ट्विटर पर फैंस आपस में भिड़ गए.
इरफान के ट्वीट पर छिड़ी जंग
भारत के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटिल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर की 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने ट्विटर पर वॉर्नर की बैटिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘वॉर्नर काफी समय से कम स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं. उनके स्ट्राइक रेट की ओर कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा है’. पठान के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर यूजर्स में जंग छिड़ गई. इरफान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने वॉर्नर का समर्थन देते हुए कहा कि दूसरे साइड से वॉर्नर को कोई साथ नहीं मिल रहा है. वहीं कई यूजर्स इरफान के साथ भी नजर आएं.
मुंबई ने दिल्ली को हराया
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 172 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए वॉर्नर ने 51 और अक्षर पटेल ने 54 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला मैच के अंतिम गेंद पर अपने नाम किया. मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 65 रनों पारी खेली. रोहित के अलावा तिलक वर्मा ने 41 और ईशान किशन ने 31 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: रोहित शर्मा नंबर 1 बनने से महज 10 रन दूर, वॉर्नर-कोहली समेत कई दिग्गज छूटे पीछे