DC vs PBKS: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें दिल्ली-पंजाब मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
Delhi Capitals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 59वां मैच आज (13 मई) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. डेविड वॉर्नर की टीम के लिए यह मैच औपचारिक मात्र है. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. आईपीएल 2023 में दिल्ली ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 7 हारे हैं. 8 अंक के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है. वहीं पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम है. फिलहाल पंजाब की टीम 10 अंक के साथ आठवें नंबर पर है. अगर पांजब को अंतिम चार में पहुंचना है तो उसे शेष तीनों मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. आइए दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन भारी है?
आईपीएल मैचों के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं. इन 30 मुकाबले में 15 दिल्ली ने और 15 पंजाब ने जीते हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली-पंजाब मैच में रोचक जंग देखने को मिलेगी.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमान हाकिम खान, ललित यादव, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी): दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमान हाकिम खान, ललित यादव, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे/खलील अहमद
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन( कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंग्स्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, कागिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन( कप्तान), लियाम लिविंग्स्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, कागिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
PBKS इंपैक्ट प्लेयर्स: भानुका राजपक्षे/राहुल चाहर
कैसा होगा पिच का मिजाज?
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम लखनऊ और गुवाहाटी समेत उन तीन मैदानों में शामिल हैं जहां पर अभी तक इस सीजन में 200 का स्कोर नहीं बना है. दिल्ली की बॉलिंग कंडीशंस लखनऊ की तरह नहीं रही हैं. दिल्ली में भी बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी.
कब और कहां देखें लाइव मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप है. वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का आनंद ले सकते हैं.
कौन जीतेगा मैच?
आईपीएल 2023 में दिल्ली के मुकाबले पंजाब का प्रदर्शन बेहतर रहा है. हालांकि दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला हार चुकी हैं. पिछले कुछ मैचों में दिल्ली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दिल्ली को अपने होम ग्राउंड पर भी खेलने का फायदा मिलेगा. ऐसे में डेविड वॉर्नर की टीम मैच जीत सकती है.
यह भी पढ़ें...