Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 50वें लीग मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दिल्ली और बैंगलोर के बीच में यह दूसरी बार भिड़ंत देखने को मिल रही है. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से मात दी थी.


दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक यह सीजन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है. अभी तक टीम ने इस सीजन में 9 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की है. इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में जरूर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. आरसीबी ने इस सीजन अब तक 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में इस समय 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. यदि आरसीबी इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो टॉप-4 में पहुंच जाएगी.


अभी तक आरसीबी का रहा दिल्ली के खिलाफ पलड़ा भारी


दिल्ली और बैंगलोर के बीच में अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें आरसीबी का पलड़ा भारी देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच में अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं और उसमें से 18 में आरसीबी ने जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल कर सकी जबकि 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका.


दिल्ली की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं


यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की धीमी पिच पर बल्लेबाजों के लिए 6 ओवरों के बाद रन बनाना काफी मुश्किल काम दिखाई देता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए स्पिन गेंदबाजों का सामना करना आसान काम नहीं होने वाला है. दिल्ली की पिच पर अभी तक 81 मुकाबलों में से 45 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रनों के आसपास का देखने को मिलता है.


आरसीबी का पलड़ा फॉर्म के आधार पर दिख रहा भारी


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. आरसीबी के पास विराट कोहली मौजूद हैं, जिनका यह होम ग्राउंड हैं. ऐसे में उन्हें यहां कि पिच के बारे में सबसे अधिक अनुभव होगा. दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में मिली जीत के बाद उस लय को बरकरार रखने की कोशिश करना चाहेगी.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 में ये कप्तान जीत चुके हैं 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड', लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस टॉप पर