(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs DC: दिल्ली के अमन खान ने पकड़ा डुप्लेसिस का बेहद मुश्किल कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
Indian Premier League: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस 22 रन बनाकर खेल रहे थे, जब अमन खान ने एक हाथ से उनका शानदार कैच पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया.
RCB vs DC, Match 20 IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 20वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से हो रहा है. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे युवा खिलाड़ी अमन खान ने आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस का एक हाथ से ऐसा अविश्वसनीय कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी की तरफ से ओपनिंग में विराट कोहली के साथ उतरे कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने आते ही तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से पारी का 5वां ओवर फेंकने आए मिचेल मार्श के ओवर की चौथी गेंद को डू प्लेसिस ने मिड विकेट की तरफ खेलने की कोशिश जहां पर फील्डिंग कर रहे अमन खान ने हवा अपने दाई तरफ छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ने के साथ डू प्लेसिस को पवेलियन भेजने का काम किया.
A Brilliant Catch! 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
Aman Khan with a one-handed catch to dismiss the #RCB captain Faf du Plessis 👏👏
Mitchell Marsh with the breakthrough for @DelhiCapitals 💪#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/gvjgeY6eby
फाफ डू प्लेसिस इस मैच में 16 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 42 के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद टीम पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.
अमन का अब तक बल्ले से नहीं दिखा कोई कमाल
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने वाले अमन हकीम खान ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. 3 पारियों में अमन 5.67 के औसत से सिर्फ 17 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं, इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं.
यह भी पढ़ें...