IPL 2023 DC vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एकमात्र ऐसी टीम है, जो अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है. इस टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के बुरे प्रदर्शन के पीछे कई कारण है, लेकिन सबसे बड़ा कारण कप्तान डेविड वॉर्नर की धीमी पारियां हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. वॉर्नर ने अपने करियर में खेले हरेक फॉर्मेट में काफी तेजी से रन बनाए हैं. और वह उसी अंदाज के लिए जाने भी जाते हैं, लेकिन इस सीजन में वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डेविड वॉर्नर ने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले हैं और एक भी छक्का नहीं लगाया है.
हालांकि, इन 4 मैचों में 4 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से डेविड वॉर्नर ने 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में शिखर धवन के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. लेकिन इन 4 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 114.83 का है. इन पारियों के दौरान वॉर्नर ने 27 चौके तो लगाए हैं, लेकिन एक भी छक्का नहीं लगाया.
दिल्ली की हार के तीन मुख्य कारण
टी-20 फॉर्मेट में औसत से ज्यादा स्ट्राइक रेट मायने रखती है. धीमी स्ट्राइक रेट न सिर्फ मैदान पर मौजूद दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बनाती है, बल्कि टीम को भी हार की कगार तक ले जाती है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ इस सीजन में ऐसा ही हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेला गया, जिसमें डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी तो खेली लेकिन आखिरी 18 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए, जिसकी वजह से दिल्ली की टीम सिर्फ 172 रन ही बना पाई.
वॉर्नर की धीमी पारियों के अलावा मध्यक्रम का न चलना भी दिल्ली के हार का बड़ा कारण है. ऋषभ पंत पूरे सीजन से बाहर हैं, मिचेल मार्श उपलब्ध नहीं है, और रॉवमेन पॉवेल के पास फॉर्म नहीं है. इन सभी कारणों की वजह से दिल्ली की टीम ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पा रही है. गेंदबाजी विभाग में भी दिल्ली के पास इस वक्त नॉर्खिया के अलावा कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है, जो विपक्षियों की बल्लेबाजी पर लगाम लगा सके. इन्हीं कारणों की वजह से दिल्ली की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है.