IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पृथ्वी शॉ को नहीं मिली दिल्ली टीम में जगह, इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में किए गए शामिल
DC vs RR: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 से पृथ्वी शॉ और सरफराज दोनों को प्लेइंग 11 से बाहर से करते हुए उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया है.
Indian Premier League 2022: आईपीएल के 16वें सीजन के 11वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतने के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में दिल्ली की टीम में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला वह युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल करना. शॉ का शुरुआती 2 मुकाबलों में बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें लखनऊ के खिलाफ वह 12 जबकि गुजरात के खिलाफ सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
इस मैच में पृथ्वी शॉ को इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स ने शामिल करने का फैसला किया. वहीं डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मनीष पांडे संभालते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जो दूसरा बड़ा बदलाव देखने को मिला है वह सरफराज खान का बाहर होना.
Today Prithvi Shaw will get to fulfill his childhood dream. No fielding only batting. 😂😂#RRvDC
— Mourinho (@Holymourinho) April 8, 2023
Manish Pandey is ten times better fielder than Prithvi Shaw so why are people fuming or confused on Manish selection in X1 ahead of Prithvi.
— Vikram 🏏⚽ (@shortarmpull) April 8, 2023
Sai Baba Prithvi shaw pic.twitter.com/bjZ9FyC9uf
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) April 4, 2023
i think what indian fans are searching in prithvi shaw,Actually jaiswal has it.#RRvsDC
— cricholic (@cricholic2) April 8, 2023
सरफराज खान को भी इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया. अभी तक इस सीजन में सरफराज ने 4 और 30 रनों की पारी खेली है. वहीं राजस्थान की टीम में हुए बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें देवदत्त पद्दिकल को लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ना तो प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और ना ही इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में.
राजस्थान ने संदीप शर्मा और ध्रुव जुरेल को दी प्लेइंग 11 में जगह
राजस्थान की टीम ने इस मैच की प्लेइंग 11 में जो 2 बड़े बदलाव किए उसमें पिछले मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है, इसके अलावा टीम ने गेंदबाजी में संदीप शर्मा को भी शामिल करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें...