Indian Premier League 2022: आईपीएल के 16वें सीजन के 11वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतने के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में दिल्ली की टीम में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला वह युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल करना. शॉ का शुरुआती 2 मुकाबलों में बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें लखनऊ के खिलाफ वह 12 जबकि गुजरात के खिलाफ सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


इस मैच में पृथ्वी शॉ को इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स ने शामिल करने का फैसला किया. वहीं डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मनीष पांडे संभालते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जो दूसरा बड़ा बदलाव देखने को मिला है वह सरफराज खान का बाहर होना.


















सरफराज खान को भी इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया. अभी तक इस सीजन में सरफराज ने 4 और 30 रनों की पारी खेली है. वहीं राजस्थान की टीम में हुए बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें देवदत्त पद्दिकल को लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ना तो प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और ना ही इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में.


राजस्थान ने संदीप शर्मा और ध्रुव जुरेल को दी प्लेइंग 11 में जगह


राजस्थान की टीम ने इस मैच की प्लेइंग 11 में जो 2 बड़े बदलाव किए उसमें पिछले मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है, इसके अलावा टीम ने गेंदबाजी में संदीप शर्मा को भी शामिल करने का फैसला किया है.


 


यह भी पढ़ें...


In Pics: मल्टी टैलेंटेड हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन की गर्लफ्रेंड, इतने कामों में हैं माहिर