Ricky Ponting On Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के आगामी सीजन से इस बार कई बड़े खिलाड़ी के नाम नदारद दिखाई देने वाले हैं, जिसमें एक नाम दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का है. जिनको लेकर अब टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम उन्हें डगआउट में काफी ज्यादा मिस करने वाले हैं.
दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत का इस सीजन टीम के साथ ना होने को लेकर दिए अपने हालिया बयान में कहा कि मैं चाहूंगा कि वह डगआउट में मेरे साथ रहें, लेकिन ऐसा संभव नहीं होने पर हम कुछ और कर सकते हैं. हम अपनी शर्ट और टोपी पर उनका जर्सी नंबर लिख सकते हैं. इसके जरिए मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि भले ही वह हमारे साथ नहीं हैं लेकिन वह अभी भी हमारे लीडर हैं.
बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अपने घुटने की सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. अब उन्हें मैदान पर वापसी करने में अभी काफी समय लगेगा ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को आगामी सीजन के लिए एक नए कप्तान को भी नियुक्त करना पड़ा.
डेविड वॉर्नर संभालेंगे दिल्ली की कप्तान तो अक्षर पटेल उप-कप्तानी
आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का कप्तान अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सौंपी है जो जिनके पास इस टी20 लीग में इसका पहला भी अनुभव हासिल था. वॉर्नर की ही कप्तानी में साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खिताब अपने नाम किया था, इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.
यह भी पढ़ें...