IPL 2023: शार्दुल ठाकुर की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, जानिए यहां
Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर अमन खान को टीम में शामिल किया है. अमन आलराउंडर हैं और वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
![IPL 2023: शार्दुल ठाकुर की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, जानिए यहां IPL 2023 Delhi Capitals Trade Aman Khan for Shardul Thakur know who is he and his performance in T20 Cricket IPL 2023: शार्दुल ठाकुर की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, जानिए यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/17ce892fd84a7fdf89c450f2957c66201668478753629127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Capitals Team: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने शार्दुल को दिल्ली से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. वहीं शार्दुल की जगह दिल्ली ने आलराउंडर अमन खान को टीम में शामिल किया है. अमन आईपीएल में केकेआर की तरफ से डेब्यू कर चुके हैं हालांकि उन्हें बस एक मैच खेलने का ही मौका मिला था.
कौन हैं अमन खान
दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किए गए अमन खान मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अबतक 5 लिस्ट ए और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 166 की स्ट्राइक रेट से टी20 में 153 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में अमन ने लिस्ट ए में 2 और टी20 में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. अमन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वह श्रेयस अय्यर के साथ जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं.
अमन खान को दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किए जाने के बाद उम्मीद यही लगाई जा रही है कि उन्हें इस टीम की ओर से आईपीएल में खेलने और अपना जलवा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा.
शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज
2017 से लगातार आईपीएल खेल रहे शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा था. वहीं, इस ऑलराउंडर के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2022 के 14 मैचों में शार्दुल ठाकुर ने 15 विकेट लिए. जबकि इस दौरान इकॉनमी 9.79 की रही. इसके अलावा बल्लेबाजी में तकरीबन 138 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन खिलाड़ी - ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, सरफराज खान, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव.
रिलीज खिलाड़ी - शार्दुल ठाकुर, टिम सिफर्ट, केएस भरत, मंदीप सिंह, अश्विन हेब्बर.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)