Chris Morris on Dhurv Jurel Six: आईपीएल 2023 का आठवां मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. गुवाहाटी में हुए इस करीबी मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया. आईपीएल के 16वें सीजन में यह शिखर धवन की टीम की लगातार दूसरी जीत थी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. जीत के लिए 198 रन का टारगेट हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बना सकी. पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाज ध्रुव जूरेल ने एक आकर्षक छक्का लगाया. उनका यह दिलकश स्ट्रोक देख कॉमेंटेटर काफी खुश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली यह छक्का देखकर मन ही मन जलेंगे. 


विराट मन ही मन जलेंगे


पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत के लिए 198 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. ऐसे में आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए ध्रुव जूरेल ने धुआंधार बैटिंग की. एक वक्त ऐसा लगा कि वह राजस्थान को आसानी से जीत दिला देंगे. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 15 गेंद पर 32 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी इनिंग्स में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने पंजाब के बॉलर अर्शदीप के एक ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ा. लेकिन सैम करन ने अंतिम ओवर में शानदार बॉलिंग करते हुए पंजाब को जीत दिला दी. 


जूरेल इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे. मैच के दौरान ध्रुव जूरेल ने अर्शदीप की गेंद पर एक्स्ट्रॉ कवर के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाया. गेंद हवा में तैरती हुई सीधे दर्शक दीर्घा में जा गिरी. कॉमेंट्री कर रहे इयान बिशप और क्रिस मौरिस अपने आपको जूरेल की प्रशंसा करने से रोक नहीं पाए. 'उन्होंने कहा, बेहद शानदार छ्क्का. क्या इंपैक्ट है इंपैक्ट प्लेयर का'. 


वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर क्रिस मौरिस राजस्थान के बैटर ध्रुव जूरेल की तारीफ में एक कदम आगे बढ़ गए. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट का कितना अद्भुत शॉट है. बैकफुट पर जाकर कवर के ऊपर से छक्का मारना. विराट कोहली यह शॉट देखकर मन ही मन जलेंगे'. उस पल का मोमेंट ध्रुव जूरेल के साथ था जिन्होंने खुद शानदार छक्का लगाने के बाद बैट पर पंच मारा. हालांकि इसके बाद सैम करन ने अंतिम ओवर में शानदार बॉलिंग करते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की हार पर बोले यूसुफ पठान, बताया कैसे बदल सकता था मैच का रिजल्ट