Glenn Maxwell Injury: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बीते साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले टीम के धुआंधार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. आरसीबी का यह फैसला सही साबित हुआ. आईपीएल 2022 में मैक्सवेल काफी सफल रहे. वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज थे. आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन इस बार आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के आगामी सीजन में खेलेंगे या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल वह चोटिल हैं और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. 


बर्थडे पार्टी में टूट गई थी टांग


बीते दिनों ग्लेन मैक्सवेल अपने दोस्त के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए. वहां पर उऩके एक मित्र जो मैक्सवेल के स्कूल टीचर भी थे. पार्टी में दोनों लोग आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. इस दौरान मैक्सवेल ने भागने का बहाना किया. वह तीन-चार कदम ही चले थे कि अचानक उनका और उनके दोस्त का पैर एक ही समय पर फिसल गया. मैक्सवेल का दोस्त उनके सीधे पैर पर आ गिरा. जिससे मैक्सेवल की टांग टूट गई. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि मैक्सवेल को ठीक होने में करीब तीन महीने का वक्त लगेगा. 


बीते साल आरसीबी ने किया था रिटेन


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमें ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल थे. आरसीबी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. आईपीएल के बीते सत्र में मैक्सवेल ने बल्ले से खूब धमाल मचाया. वह टीम के मिडिल ऑर्डर में मजबूत स्तंभ माने जाते हैं. 


आईपीएल 2022 में की धमाकेदार बैटिंग


आईपीएल 2022 में ग्लेन मैक्सवेल काफी सफल रहे. उन्होंने 13 मैचों की सभी पारियों में 301 रन बनाए. इस दरम्यान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा. आईपीएल के बीते सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 55 रन रहा. मैक्सवेल को हमेशा मैच विनर माना जाता है. अगर आईपीएल 2023 में वह आरसीबी के लिए नहीं खेलते हैं तो फ्रेंचाइजी के लिए उनकी भरपाई करना काफी मुश्किल होगा. 


यह भी पढ़ें : 


IPL 2023: अगले सीजन के लिए ऐडन मार्करम को अपना कप्तान बना सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, जल्द लिया जाएगा बड़ा फैसला


IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन में सिकंदर रजा पर होंगी निगाहें, ये टीमें लगा सकती हैं दांव